आर्यावर्त न्यूज़ राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव के पास कुंभ स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलट जाने से उसमें बैठे पांच लोगों को चोट लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उनका इलाज कर उन्हें घर के लिए छोड़ दिया।
उड़ीसा राज्य के सुंदरगढ़ जनपद के राजनपुर गांव निवासी दामोदर शर्मा उम्र 40 वर्ष, अपने परिवार पिता हीरालाल शर्मा उम्र 65 वर्ष भाई राजकुमार शर्मा उम्र 45 वर्ष मां राजेश्वरी शर्मा उम्र 50 वर्ष अंजना शर्मा उम्र 35 वर्ष के साथ सोमवार की सुबह प्रयागराज से लौट रहे थे की राजगढ़ थाना क्षेत्र के धंनसिरिया गांव के पास चालक संतोष शर्मा को अचानक झपकी आ गई और उसने हड़बड़ाहट में ब्रेक मार दिया। जिससे सड़क के किनारे गाड़ी पलट गई। और उसमें सवार लोग दब गए। सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को निकाल कर राजगढ़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक इलाज कर उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी । राजेश्वरी को कुछ ज्यादा चोट आई थी। सभी लोगों ने दूसरी गाड़ी बुलाकर घर के लिए प्रस्थान किया।
थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि प्रयागराज से कुंभ स्नान करके वापस लौट रही उड़ीसा की एक कार पलट गई जिससे उसमें बैठे कुछ लोगों को चोट आई सभी का राजगढ़ में इलाज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी पांच लोग हुए घायल।

By प्रवीण पटेल
Published on:
