सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

तीन महीने पहले बना पुलिया पहले हि बारिश में क्षतिग्रस्त, घटिया सामग्री प्रयोग करने से पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

रिपोर्टर-अनिल कुमार अग्रहरी

सोनभद्र के ब्लाक चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरहरा टोला गौरघटी में तीन महीने पहले बना पुलिया पहले हि बारिश में क्षतिग्रस्त। जब कि इसी पुलिया के रास्ते से कई घर निवास करते हैं। बरसात में आवागमन करने में काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है।

बरसात में नहर का पानी जादे हो‌ जाने पर आवागमन बाधित हो जाता है पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत खरहरा प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया। जो कि घटिया सामग्री प्रयोग करने के कारण आज पुलिस पहले हि बारिश को नहीं झेल पाया। ग्रामीणो का कहना है कि इस पुलिया को बनाने मे मजदूरी किए लेकिन आज तक हम लोगों को मजदूरी नहीं मिला। इधर सरकार गांव गांव विकास दे रही है लेकिन ग्राम अधिकारी व प्रधान सरकार कि छवि को धुमिल कर रहे है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV