सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

नौकरी पर आए ड्राइवर ने मालिक का दस लाख रुपया लेकर हुआ फरार।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावत न्यूज नेटवर्क

 एक दिन पहले नौकरी पर आया चालक होटल व्यवसायी राकेश मित्तल निवासी राजनगर की कार में रखे दस लाख रुपया लेकर भाग गया। होटल व्यवसायी ने दस लाख रुपये अपनी पत्नी के उपचार के लिए निकाले थे। पीड़ित ने कविनगर थाने में आरोपी चालक अभिषेक मिश्रा और उसके साथी सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।एसीपी कविनगर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पीड़ित राकेश मित्तल के अनुसार मंगलवार को नौकरी पर रखे चालक अभिषेक मिश्रा के साथ कार से मैक्स हॉस्पिटल साकेत दिल्ली गए। उनके साथ उनकी छोटी बेटी भी थी। राकेश मित्तल की पत्नी मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनके उपचार के लिए रास्ते में अपने होटल से दस लाख रुपये लेकर कार की सीट के नीचे रख लिए। देर शाम राकेश मित्तल जब घर पहुंचे तो देखा कि कार में रखे रुपए ड्राइवर लेकर फरार हो गया है। काफी खोज बिन के बाद भी उस चालक का कही भी पता नहीं चला फिर इस घटना की पूरी सुचना नजदीकी थाना को दी गई और मुकदमा दर्ज कराया गया। छान बीन के बाद पुलिस ने तत्पश्चा दिखाते हुए ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV