आर्यावर्त न्यूज़
मिर्जापुर राजगढ़ क्षेत्र के सेमरी जंगल मे मुखबिर की सूचना पर पहुची पुलिस पर पशु तस्करों ने झोंका था फायर। पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दोनो तस्करों के पैर में मारी गोली। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 12 गोवंश को तस्करों से कराया मुक्त दोनो शातिर तस्करों के पास पुलिस ने दो तमंचा भी किया बरामद दोनो अभियुक्त लंबे समय से गो तस्करी का कर रहे थे ये काम दोनो अभियुक्तों पर आधा दर्जन पशु क्रूरता अधिनियम के दर्ज है मुकदमे पुलिस ने राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर घायल दोनो अपराधियो को कराया गया भर्ती।