सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

अपहृत बालक को जयंत पुलिस ने सूरत गुजरात से किया बरामद।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावर्त न्यूज़

फरियादी श्रीनाथ पिता छोटेलाल निवासी नेहरू बारफाल  कॉलोनी जयंत थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिपोर्ट कराया की मेरा लड़का उम्र 16 वर्ष 2 माह का है जो  दिनांक 09-02-2025 को सुबह करीबन 10:30 बजे घर से बाजार जाने को कहकर निकला फिर वह घर वापस नहीं आया। जिसकी तलाश मैने अपने आसपास के पड़ोसियों में और अपने  रिश्तेदारों में बहुत पता लगाया लेकिन मेरे बेटे का कही भी कोई पता नहीं चला।   रिपोर्ट कर धारा 137 बीएनएस का अपराध  पंजीवध कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान विवेचना अपहृत बालक की दस्तयाबी हेतु तत्काल चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा टीम गठित की गई। और अपहृत बालक की दस्तयाबी हेतु रवाना की गई। जो अपहृत बालक को 15.02.2025 दिल्ली गेट सूरत गुजरात से दस्तयाब किया गया। उक्त कार्यवाही में जयंत चौकी प्रभारी ऊनी सुधाकर सिंह परिहार सोनी रवि गोस्वामी प्र0आर0 सुनील मिश्रा आर0 महेश पटेल की सहराहनी भूमिका रही है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV