सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

नमकीन व्यवसायी ने लूट की झूठी खबर दी, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावर्त न्यूज़

मिर्जापुर सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के पिड़रिया गांव निवासी अंशु तिवारी ने राजगढ़ पुलिस को 140000 रुपए की लूट की झूठी खबर दी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो खबर झूठी पाई गई। जिस पर पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया।

अंशु तिवारी बृहस्पतिवार की शाम वाराणसी से चुनार रोड से राजगढ़ होते हुए अपने घर को मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल चलाते समय उसने नशा कर रखा था। नशे की हालत में मोटरसाइकिल चलाते वक्त उसने किसी के ऊपर थूक दिया तो उन लोगों ने उसे पीट दिया और वह सरसों जंगल के पास आने पर मोटरसाइकिल को खड़ा करके लेट गया और पुलिस को सूचना दिया की कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर उसका 140000 रुपया छीन लिया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे नशे की हालत में राजगढ़ अस्पताल में ले आई जहां पर उसका इलाज हुआ और उससे पूछा कि पैसा कहां से लेकर आ रहे थे तो उसने कुछ व्यापारियों के नाम बताएं पुलिस ने जब उन व्यापारियों से पूछा तो उन लोगों ने कहा कि हमने उन्हें कोई पैसा नहीं दिया है। जब पुलिस ने कड़ाई की तो उसने कबूल किया कि हम झूठ बोल रहे हैं। हमारी कोई छीनैती नहीं हुई है। पुलिस ने घर वालों को बुलाकर कड़ी हिदायत देकर उसे छोड़ दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि सोनभद्र का एक व्यक्ति लूट की झूठी खबर दिया था जो पुलिस के जांच में फर्जी पाया गया हिदायत देकर उसे छोड़ दिया गया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV