आर्यावर्त न्यूज़
मीरजापुर: क्षेत्र के धारा ग्राम पंचायत के महादेवपुर गांव में रविवार को सपा के जमालपुर एवं नारायनपुर ब्लाक की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। चुनार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में सपाजनों ने सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध अमृत सरोवर के जल में बिना कपड़ों के खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। जल में खड़े होकर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में डा.भीमराव अंबेडकर एवं सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लिए हुए थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से सभी वर्ग त्रस्त हो गए है। मंहगाई एवं बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई है।इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष दिनेश यादव एवं श्रीकांत सिंह पटेल, विजय पटेल, उमाशंकर यादव, रफीक अहमद, रमाकांत चौबे,हंसलाल बियार,जटाशंकर यादव, दिलीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।