आर्यावत न्यूज़
सोनभद्र : शक्तिनगर थाना क्षेत्र के दुद्धी चूआ के शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग पर जिला पंचायत की चल रहीं अवैध बैरियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्रोंक माने तो जिला पंचायत का दूधीचूआ पर लगा हुआ बरियर अवैध माना जाता है। बता दे की वायरल वीडियो में लाठी डंडों से मारपीट करने के सथ-साथ जिला पंचायत की पर्ची को भी फाड़ने का मामला है वीडियो में बैरियर कर्मी को एक युवक पीटते दिख रहा है। बताया जा रहा है कि दो युवक हाथ में डंडे लेकर विवाद को लेकर डंडे से मारपीट कर रहे हैं । यह घटना अवैध वसूली को लेकर मारपीट का बताया जा रहा है मामले की जानकारी नजदीकी थाना को दी गई। सूचना मिलने ही मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पड़कर कर थाने ले गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें उक्त धाराओं में जेल भेज दिया गया है।









