सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

गृह मंत्री की पत्नी ने किया मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावर्त न्यूज़

विन्ध्याचल मंगलवार दोपहर मध्यान आरती के पूर्व देश के गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने मां विन्ध्यवासिनी का विधिवत चरण पूजन किया। जिसके पश्चात निर्माण हुए परिक्रमा पथ को भी निहारा। पुरानी व्हीआईपी मार्ग से दोपहर 11:40 पर सोनल शाह ने मां के दरबार में पहुची। जहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सहित जनपद के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। पुरानी व्हीआईपी स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में कुछ देर रुकने के पश्चात गणेश द्वार से होते हुए मां के गर्भगृह में पहुँच कर लगभग 15 मिनट तक विधि विधान से पूजन अर्चन किया। दर्शन के पश्चात गृहमंत्री की पत्नी ने निर्माण हुए परिक्रमा पथ को भी देखा और काफी प्रसन्न दिखी। दर्शन कर पुनः प्रतिष्ठान में कुछ देर रुक रक्षासूत्र बंधवाया और प्रसाद ग्रहण कर वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV