सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

आईपीसी बनकर एक पारिवारिक मामले में दे डाला धमकी, फिर हो गए गिरफ्तार।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावत न्यूज़ जनपद एटा ज़िले की कोतवाली जलेसर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार राघव व सीओ जलेसर की तत्परता से जलेसर में वर्दी पहनकर आईपीएस का वैज लगाए घूम रहे फर्जी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर ने बताया एक IPS अफ़सर मिले जो बातचीत में असली कप्तान जैसा बर्ताव नही कर रहे थे। मामला संदिग्ध लगने पर फर्जी आईपीएस जिसने अपना नाम हेमंत कुमार बुंदेला बताया है, को गिरफ्तार कर FIR दर्ज कर लिया है। पूछताछ में बताया कि बुंदेला फ़र्ज़ी कप्तान साहब बनकर अपनी असली बीवी के कहने पर उसकी महिला मित्र के पति को IPS की वर्दी पहन कर धमकाने पत्नी को पैसे देने न देने पर सभी को जेल भेजने व डंडे पड़वाने की धमकी देने गए थे । लेकिन पोल खुलने के बाद स्वयं ही जेल का रास्ता पकड़ लिया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV