आर्यावर्त न्यूज़ सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के पटवध के पास वाराणसी शक्तिनगर राज्यमार्ग पर एक ट्रक के चपेट में आने से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा चोपन सीएचसी भेजा गया। जहां तीनों की हालत गंभीर देखते हुए तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक छात्र की हालत अत्यधिक गंभीर बनी हुई है। तीनों छात्र गुरुद्वारा इंटर मीडिएट कॉलेज चोपन के छात्र बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोपन थाना क्षेत्र के पटवध के पास वाराणसी शक्तिनगर राज्यमार्ग पर एक बाइक पर सवार तीनों छात्र अंगद पुत्र छविंद्र, सूरज पुत्र रामसूरत, शुभम पुत्र वीरेंद्र जायसवाल चोपन गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 12 के विद्यार्थी थे। और वे सभी बोर्ड परीक्षा देने के लिए राजा बलदेव दास बिरला सन घाटी इंटर कॉलेज सलखन जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में चोपन सीएचसी के डॉ0 अभय सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल ले आए यहां से प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूरज पुत्र रामसूरत और शुभम पुत्र वीरेंद्र जायसवाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।जबकि अंगद पुत्र छविंद्र का इलाज चोपन अस्पताल में जारी है।
इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही एक बाइक सवार तीन छात्र ट्रक से टकराए, तीनों की हालत गंभीर।

By प्रवीण पटेल
Published on:
