सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

हैवानियत की शिकार हुई तीन बर्ष की माशूम बच्ची

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

UP: हैवानियत की सभी हदे पार

चाॅकलेट दिलाने के बहाने ले गया बच्ची को और किया दुष्कर्म
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रिश्ते के फूफा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बालिका को आरोपी चॉकलेट दिलवाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ घिनौना हरकत  किया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है  कि 25 जनवरी की देर शाम मोहल्ला हिंदूनगर निवासी हीरालाल मेरी मासूम बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने ले गया। और काफी देर हो गई फिर भी नही आया तो हम लोगो ने बच्ची की खोज बिन की लेकिन उस बच्ची की कही भी पता नही चला काफी देर बाद जब बच्ची घर लौटी तो हमने उस बची से पूछा तब बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी देते हुवे बताया  कि अंकल ने मुझे चाकलेट देने के बहाने से ले गए  थे तब बेटी ने इशारे से बात करते हुए बताया कि उसके साथ बहुत बुरा हुआ है बच्ची बताते बताते रोने लगी जब हमने देखा तो वह बुरी तरह से जख्मी भी  थी और दर्द से कराह रही थी। यह देखकर हम लोग घबरा गए और बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचे।
मासूम के साथ रिश्ते के फूफा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
बच्ची की माँ ने बताई की हिंदूनगर निवासी हीरालाल  मेरी बच्ची को चाकलेट दिलाने के लिए ले गया जब मेरी बच्ची घर  आई तो  उसका हाल  देखकर हम लोग परेशान  हो गए बच्ची बहुत ही घबराई हुई थी
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बच्ची को मेडिकल कॉलेज भेजकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया। प्रभारी सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है। रिपोट मे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे। उनके आधार पर कड़ी से कड़ी  कार्रवाई की जाएगी।
कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV