सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

NTPC में तेल रिसाव के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

शक्तिनगर : एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के स्वीच यार्ड के चार सौ केवी ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव के कारण आग लग गई मौके पर पहुंची फायर विग्रेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम एनटीपीसी सिगरौली परियोजना के स्विचयार्ड 400 केविए इंटरकनेक्ट ट्रांसफार्मर 2 में हीटिंग के चलते तेल रिसाव होने लगा जिससे आग लग गई आग लगने की सूचना पर आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंच कर फायर विग्रेड को सूचित किया जानकारी मिलने पर परियोजना की फायर विग्रेड पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

जिससे बड़ी क्षति होने से बच गई। इस सम्बन्ध में जनसंपर्क अधिकारी रामा साह ने बताया कि इंटरकनेक्ट ट्रांसफार्मर सी टू में तेल रिसाव के कारण आग लग गई थी किसी प्रकार से जनहानि नहीं हुई है ट्रांसफार्मर का काम युद्ध स्तर पर जारी है। उत्पादन में किसी प्रकार का प्रभाव नहीं है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV