सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

गोलियां तड़तड़ाने वाले फरार दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावर्त न्यूज़

SONBHDRA, बीते दिनों गाड़ी टकराने के विवाद को लेकर दो आरोपियों को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा गोलीकांड से सम्बन्धित प्रकरण में दो  नफर वंछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल, आठ अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद मैगजीन किया गया बरामद

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,  अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत शीतला चौक पर शराब के नशे मे धुत मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा सरेराह भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मारपीट व फायरिंग कर कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न करने व आम जन मानस में भय का माहौल उत्पन्न कर लोक शांति भंग करने पर थाना रॉबर्ट्सगंज में दिनांक 01.02.2025 को मु0अ0सं0-116/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 324(4), 109(1) भारतीय न्याय संहिता व 7 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में अब तक कुल 06 नफर वांछित अभियुक्तगण 1. राजाबाबू सोनकर पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी कस्बा रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 2. सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी कस्बा रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 3. जनमेजय सिंह पुत्र शिव गोपाल निवासी गोधईया थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर, 4.रितेश कुमार पुत्र बंसी निवासी उत्तर मोहाल थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को दिनांक -02.02.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अन्य दो वांछित अभियुक्तगण 1. नितीश सिंह उर्फ मिट्ठू पुत्र स्व0 रविन्द्र सिंह निवासी रौप चुर्क थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 2. मुरलीधर सिहं पुत्र स्व0 शिवजी सिंह नि0 ग्राम खड़ुई (टोला विक्रमपुर) थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 04.02.2025 को ट्रामा सेन्टर से पुलिस हिरासत में लेकर अभियुक्तो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल, आठ अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद मैगजीन बरामद कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया है।

बरामदगी का विवरणः-
1. अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आठ अदद जिन्दा कारतूस मय दो अदद मैगजीन व एक अदद पिस्टल।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक अपराध शेषनाथ पाल थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
2. हे0का0 अनूपचन्द्र दूबे थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 भरतलाल यादव थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV